त्यौहारी सीजन में यात्रियों की यात्रा को सुगम और सुखद बनाने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं। दुर्गा पूजा के बाद दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। इतना ही नहीं, त्यौहारों के दौरान रेल की व्यवस्था में कहीं कोई कमी ना रह जाए इसलिए विभिन्न स्तर के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने बाकायदा इस संबंध में एक ऑर्डर जारी किया है।
दिवाली से छठ तक बिहार आने-जाने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष पूजा ट्रेन चलाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो। फिलहाल पटना से बाहर आने-जाने वाली किसी रेगुलर ट्रेन में जगह नहीं है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में तो लंबी वेटिंग है, लेकिन रेलवे का दावा है कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान देश के सभी प्रमुख स्टेशनों से पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि लोग बिहार में अपने गांव परिवार के साथ दिवाली और छठ पूजा मना सके।
बाकी खबर अगले पेज पर पढ़ें