नकली सिक्के बनाने वाली एक और फैक्ट्री का भांडा फोड़, दो गिरफ्तार

0
नकली सिक्कों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्राइम ब्रांच ने 10 रूपये के नकली सिक्कों की कालाबजारी कर रही एक और फैक्ट्री में छापा मारा जहां पुलिस ने काला धंधा कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान संजय शर्मा और सुनील कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से दस रुपये के 800 नकली सिक्के बरामद हुए हैं। इस महीने में यह तीसरा मामला है, जब पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है।

इसे भी पढ़िए :  जस्टिस काटजू पर देशद्रोह का केस चलाने के लिए कोर्ट में अर्जी

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर रविंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली सिक्कों के साथ रोहिणी सेक्टर-3 इलाके में रिंग रोड के पास आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने संजय और सुनील को दबोच लिया। सुनील के पास से चार सौ और संजय के पास से दो सौ नकली सिक्के बरामद हुए। इसके बाद इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पीरागढ़ी स्थित फैक्टरी में छापेमारी कर दो सौ और नकली सिक्के बरामद किए। साथ ही, भारी मात्रा में सिक्के बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल को भी बरामद किया गया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में फॉर्च्यूनर कार से 2000 रुपये के नोटों की बड़ी खेप बरामद, मचा हड़कंप

पुलिस की मानें तो दोनों आरोपी पहले पुलिस के हत्थे चढ़े नरेश कुमार मॉड्यूल का हिस्सा हैं। पुलिस के मुताबिक, नरेश के संपर्क में आने पर ही दोनों ने नकली सिक्के बनाने का काम शुरू किया था।

इसे भी पढ़िए :  अब सत्येंद्र जैन की छुट्टी करने की तैयारी में हैं केजरीवाल !

अगली स्लाईड में पढ़े इससे पहले भी रोहिणी में नकली सिक्कों की कालाबाजारी मामले में हुई थी छापेमारी। 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse