ओडिशा के बालासोर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक परिवार को अपने ही घर के पीछे परिवार के एक सदस्य का अंतिम संस्कार करना पड़ा। ऐसा उस परिवार को इस लिए करना पड़ा क्योंकि सामुदायिक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की इजाजत नहीं मिली। दरअसल 35 साल के एक शख्स की एड्स से मौत हो गई।
जिसके बाद गांव वालों ने मृतक के परिजनों को सामुदायिक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया। गांव वालों का कहना था कि अगर उस व्यक्ति को सामुदायिक श्मशान घाट पर जलाया गया तो इससे एड्स रोग पूरे गांव में फैल जाएगा। जिसके चलते परिवार को बेबस होकर अपने घर के पीछे ही शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा।