अखिलेश को नीतीश की सलाह, परिवार की छाया से बाहर निकलन यूपी के मुख्यमंत्री

0
नीतीश अखिलेश

दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सलाह दी कि राज्य में शराबबंदी लागू करके जोखिम उठाएं जिससे उन्हें परिवार की छाया से बाहर निकलने में और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव जीतने में मदद मिलेगी।
नीतीश ने बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने पहले भाषण में कहा, ‘‘अंग्रेजी में कहावत है ‘नो रिस्क, नो गेन’। आप युवा हैं। परिवार की छाया से बाहर निकलने का जोखिम लें और चुनावों में जीत हासिल करें।’’ उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाह रहे नीतीश ने पिछले कुछ महीने में शराबबंदी के संदेश के साथ राज्य के आठ दौरे किये हैं। उन्होंने अखिलेश के लिए कहा, ‘‘आप जोखिम उठाइए, मैं आपका पुरजोर समर्थन करंगा।’’ वहीं सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को आड़े हाथ लेते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘हमने उन्हें पुनर्गठित जनता परिवार में अध्यक्ष के पद की पेशकश की थी और संसद में भी संसदीय दल के प्रमुख की भूमिका का प्रस्ताव दिया था। लेकिन वह जनता परिवार से बाहर हो गये और उन्होंने बिहार चुनावों में जो भूमिका निभाई, उससे लगता है कि उन्होंने आफत मोल ले ली जो उनकी पार्टी में गहरे झगड़े में दिखाई दिया।’’ नीतीश कुमार जदयू की राष्ट्रीय परिषद के दो दिवसीय सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आज समापन हुआ। राष्ट्रीय परिषद ने जदयू अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति का अनुमोदन किया जिसमें 23 राज्यों से 170 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने साधा मोदी पर निशाना- जिनसे दिल्ली नहीं संभल पा रहा है वो यूपी कैसे संभालेंगे