सावधान ! 3 लाख से ज्यादा के नगद लेन-देन पर सरकार लगाएगी प्रतिबंध

0

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कालाधन की जांच को लेकर नियुक्त एसआईटी ने 3 लाख से ज्यादा के नगद लेन-देन पर बैन लगाने की सिफारिश की थी। साथ ही कानून का उलंघ्घन करने पर सजा के प्रावधान की अपील भी एसआईटी ने की थी। जिसके बाद अब सरकार तीन लाख रुपए से ज्यादा के नगद लेन-देन पर बैन लगाने जा रही है। आपको बता दें कि ये सारी कवायद काले धन को रोकने के लिए की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिमी रेटिंग संस्थानों के प्रभाव को कम करने के लिए पीएम मोदी ने की ब्रिक्स क्रेडिट रेटिंग एजेंसी बनाने की वकालत

दररअसल भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे काले धन को रोकने के लिए सरकार विषेष जांच दल (एसआईटी) की सिफारिश के मद्देनज़र तीन लाख रुपए से ज्यादा के नगद लेन-देन पर बैन लगाने जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  दीपा के गांव में दुरूस्त होगी सड़के,ताकि दौड़ सके BMW

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सुत्रों के हवाले से लिखा है, ‘’एसआईटी ने नगदी रखने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए तय करने की भी सिफारिश की थी। हालांकि इस पर फैसला करना बाकी है।’’  एक अधिकारी का कहना है कि ‘’डर इस बात का है कि कहीं इससे टैक्स अधिकारियों को प्रताड़ना का सामना न करना पड़े।’’

इसे भी पढ़िए :  तो कश्मीर में हिंसा भड़काने के पीछे इनका हाथ है....

सरकार तीन लाख से ज्यादा के नगद लेन-देन पर बैन लगाने पर इसलिए विचार कर रही है ताकि क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स और चेक या ड्राफ्ट्स के जरिए लेन-देन हो सके। साथ ही इसका आसानी से पता भी लगाया जा सके।