चैन से सोना है तो काले धन की घोषणा करें: मोदी

0

काले धन रखनेवालों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही कड़ा सदेश दिया है। मोदी ने कहा है अगर चैन से सोना है तो काला धन के बारे में सरकार को बता दें। आय उद्घोषणा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि क्यों लोगों को काला धन के बोझ तले दबकर नहीं जीना चाहिए और नींद नहीं गंवानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें आयकर अधिकारियों और सरकार का डर क्यों होना चाहिए? यह योजना एक अवसर है, 30 सितंबर से पहले अघोषित आय की घोषणा करने का। मैं नहीं चाहता कि 30 सितंबर के बाद लोग अपनी नींद गंवाएं। मैं चाहता हूं कि 125 करोड़ लोग चैन की नींद सोएं।’’
पीएम मोदी ने ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आभूषण कारोबारियों से भी कालेधन का खुलासा करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सफल बनाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर आभूषण कारोबारी अपने ग्राहकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सरकार ने 30 सितंबर को यह योजना शुरू की थी। इसके तहत घरेलू अघोषित आय का खुलासा किया जा सकता है और कर के साथ जुर्माना भर पाकसाफ हुआ जा सकता है। इसके तहत 45 प्रतिशत जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय साइंस कांग्रेस में बोले पीएम मोदी, 2030 तक इस मामले में भारत होगा टॉप 3 में