सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड फोटो देखकर छात्रा ने किया सुसाइड

0

सोशल मीडिया आजकल जितना लोगोम के लिए सहायक है उतना ही खतरनाक भी। सोशल मीडिया अपनी अश्लील पिक्चर को देखकर उत्तरप्रदेश के बरेली की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। लड़की का शव उसके कमरे में लटका मिला। पीड़िता ने अपने दुपट्टे को लगे में लटाकर रोशनदान पर लटक गई जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई है। इस मामले में पड़ोसी बीटेक छात्र और मोबाइल की दुकान के मालिक समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  एसबीआई के 8 कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत

पुलिस के मुताबिक, इज्जतनगर में मुड़िया अहमदनगर निवासी बीए थर्ड ईयर की छात्रा साहू रामस्वरूप कॉलेज में पढ़ती थी। छात्रा के पिता ने बताया कि 9 जुलाई को उनकी पत्नी और दोनों बच्चे दुर्गानगर गए थे। वहां से बेटी पड़ोस में रहने वाले बीटेक छात्र कुलदीपक शर्मा उर्फ सोनू के साथ बाइक से रात को घर लौटी थी।

आरोप है कि इससे पहले आरोपियों ने आइसक्रीम में कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया था, जिस वजह से उनकी बेटी घर आते बेहोश हो गई। इसके बाद सोनू के छोटे भाई सुखदीपक शर्मा उर्फ शिवम ने बेहोश छात्रा के अश्लील फोटो खींचे। फोटो उसने दातागंज के रहने वाले अपने ममेरे भाई शेखर को दिए, जिसने फोटो देवेश को दिए।

इसे भी पढ़िए :  अब मेट्रो देगी मंहगाई का झटका, किराया 66 प्रतिशत तक बढ़ाने की सिफारिश

देवेश के भाई कैलाश की मुड़िया अहमदनगर में मोबाइल की दुकान है। उसने फोटो कैलाश को दिए। इसके बाद फोटो वायरल हो गया। गुरुवार को छात्रा के भाई ने पड़ोस की दुकान पर बहन के नग्न फोटो देखे। उसने रो-रोकर घरवालों को बताया। इसके बाद छात्रा सोनू और शिवम के चाचा उमाकांत के पास गई और फोटो वापस कराने की मांग की। उन्होंने अभद्रता कर उसे भगा दिया, जिस पर शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

इसे भी पढ़िए :  एनसीआर क्षेत्र में नौकरानी बनकर चोरी करने वाली गुड्डी गिरफ्तार

डीआईजी आशुतोष कुमार ने बताया कि छह आरोपियों के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस उस मोबाइल की भी तलाश कर रही है, जिसके जरिये फोटो वाटसएप पर वायरल किए गए। इसमें आईटी एक्ट की भी धारा लगाई जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं