गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तोमर के नेतृत्व में इंदिरापुरम पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो चाकू, लूटें गये 11 मोबाइल फोन, दो मोटर साईकिले समेत अवैध असलाह बरामद किया गया है। पकड़े गए लुटेरों का नाम रोनक, कुलदीप,अमित, आकाश और अमित है। ये पांचों लुटेरें उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले है। पुलिस ने बताया इन लुटेरों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है।
गाजियाबाद पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना इंदिरापुरम पुलिस की सक्रियता से उस समय पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली जब इन पांच लुटेरें को बालाजी मंदिर से गिरफ्तार किया। एसपी सिटी ने बताया कि ये पांचों लुटेरें शातिर किस्म के अपराधी है।