बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि 2018 के राज्य विधानसभा चुनावों में भगवा दल सत्ता में लौटेगा जिसपर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अमित शाह के बयान को खारिज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की उनकी ‘रणनीति’ यहां सफल नहीं होगी। इतना ही नहीं सिद्धारमैया ने आगे कहा कि समाज को तोड़ने का कोई भी प्रयास कर्नाटक में संभव नहीं होगा क्योंकि राज्य में ‘धर्मनिरपेक्षता की जड़ें गहरी हैं।