जानिए फैशन की दुनिया का एक 60 साल के रॉकिंग मॉडल के बारे में

0

कहते हैं फैशन की दुनिया युवाओं के लिए है। लेकिन आज की तारिख में कुछ उदाहरण ऐसे हैं जो इस धारणा को पूरी तरह से तोड़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 60 साल के मॉडल की चर्चा जोरों पर है। एक ऐसा शख्स जिसे इस उम्र में रिटायरमेंट के प्लान के साथ घर बैठना चाहिए आज वो मॉडलिंग की दुनिया में रॉक कर रहा है। और इनके रॉक करने की वजह इनकी दाढ़ी। इनकी सफेद दाढ़ी ने इन्हें इस उम्र में मॉडिलिंग का बादशाह बना दिया है। हम बात कर रहे हैं Philippe Duma का। डुमा इस वक्त हो रहे हैं इंटरनेट पर वायरल।

पैरिस-बेस्ड Philippe ने वकालत की पढ़ाई की और ऐडवर्टाइज़िंग और मूवी इंडस्ट्री में लगभग 20 सालों के लिए काम किया। अपने कमाल के हैंडसम लुक्स के साथ Philippe हमेशा से ही एक मॉडल बनना चाहते थे।

तो आखिरकार 60 साल की उम्र में इन्होंने अपनी बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी वाले नए लुक के साथ अपनी कुछ तस्वीरें IMGUR (एक ऑनलाइन शेयरिंग कम्युनिटी) पे अपलोड करीं। इन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ लिखा “Retired but not out, giving it a last go to my lifelong dream of becoming a model, do I have it me?” यानि की रिटायर हो चुका हूं लेकिन आउट नहीं, आखिरकार मॉडल बनने के अपने सबसे बड़े सपने की ओर कदम बढ़ा रहा हूं, क्या मुझमें वो बात है?

फोटोज़ शेयर करने के बाद जो रिस्पॉन्स इन्हें मिला वो काफी हैरान कर देने वाला था। इनकी फोटो को 360,000 बार देखा गया और अब ये Instagram पर भी लगभग 28,000 फॉलोअर्स के साथ काफी हिट हो गए हैं। कई मॉडलिंग एजेंसीज़ ने इन्हें अप्रोच किया और इन्हें Getty और Joop जैसे कुछ बड़े कैंपेन्स भी मिल गए हैं।

Philippe, जिनका मानना है कि स्टाइल फैशन से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है। वो कहते हैं, “मैं जो कर रहा हूं, वो मुझे बहुत पसंद है और मुझे उससे बहुत खुशी मिल रही है। इसके अलावा और मैं भला क्या मांग सकता हूं? शायद Chanel या Dior जैसे बड़े ब्रैंड्स के लिए काम करना होगा। हम सभी के सपने होते हैं। और शायद मुझे इससे मदद मिल जाए। किसे पता?

इसे भी पढ़िए :  सलमान के शेरा ने फिर की मारपीट, FIR हुई दर्ज