पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी सरकारी अधिकारियों से सहयोग न मिलने के कारण बेहद नाराज हैं। अधिकारियों के असहयोगी रवैए से परेशान होकर उन्होंने पुड्डुचेरी से इस्तीफा देने की चेतावनी दे डाली।
किरण बेदी ने पुड्डुचेरी में एक मैराथन को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि स्वच्छ पुड्डुचेरी अभियान में सहयोग नहीं मिलने पर वह इस्तीफा दे देंगी।
उन्होंने कहा, “यह नहीं चल सकता। सड़कों की सफाई उप राज्यपाल का काम नहीं है। यह हम सब का काम है। लोग सड़कों को गंदा कर रहे हैं और उप राज्यपाल साफ कर रही हैं।” उन्होंने आगे कहा, “एक स्वच्छ और स्वस्थ पुड्डुचेरी बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यह केवल मेरी जिम्मेदारी नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि मैं उप राज्यपाल के तौर पर काम करूं तो आपको मेरा साथ देना होगा।”