लिजेंडरी सिंगर और भारत रत्न लता मंगेशकर का 28 सितंबर को जन्मदिन है। हर कोई अपना जन्मदिन स्पेशल बनाना चाहता है। लता दीदी भी ऐसा ही चाहती हैं लेकिन अपना जन्मदिन स्पेशल बनाने का उनका ये अंदाज़ वाकई काफी निराला है। लता ने अपने 87वें जन्मदिन पर अपने मिलीयन फैंस और म्यूजिक लवर्स से दिल को छू जाने वाली एक रेकुएस्ट की है। उन्होने कहा कि उनके फैंस उनके जन्मदिन पर उन्हें हजारों फूल, मिठाइयां, केक, ग्रीटिंग्स कार्ड्स जैसी कई चीज़ें भेजते हैं उनसे मैं अपने दिल से रेकुएस्ट करती हूँ कि आप ये सब चीज़ें इस साल मुझे भेजने के बजाय बार्डर पर हमारी रक्षा करने वाले जवानों को भेजें और आपसे जितना हो सके उतना पैसा भी उन लोगों की मदद के लिए भेजें।
Namaskar. Main aisa maanti hun ki mata,pita,guru, matrubhumi aur matrubhumi ke rakshak hamare veer jawan (cont) https://t.co/eQH38M6TPv
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 23, 2016
पिछले रविवार को उरी में हुए आतंकी हमले की लता मंगेशकर ने निंदा की है और अपील की है कि जम्मू कश्मीर में इस घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी सज़ा दी जाए।
लता ने अपने करियर में अमर देशभक्ति के कई गाने गाये हैं। अगले पेज पर पढ़िये लता की ये दिली ख़्वाहिश जो उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है।