लता दीदी की अपील, इस बार मेरे जन्मदिन पर केक काटने की बजाय करें सैनिकों की मदद

0
लता मंगेशकर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लिजेंडरी सिंगर और भारत रत्न लता मंगेशकर का 28 सितंबर को जन्मदिन है। हर कोई अपना जन्मदिन स्पेशल बनाना चाहता है। लता दीदी भी ऐसा ही चाहती हैं लेकिन अपना जन्मदिन स्पेशल बनाने का उनका ये अंदाज़ वाकई काफी निराला है। लता ने अपने 87वें जन्मदिन पर अपने मिलीयन फैंस और म्यूजिक लवर्स से दिल को छू जाने वाली एक  रेकुएस्ट की है। उन्होने कहा कि उनके फैंस उनके जन्मदिन पर उन्हें हजारों फूल, मिठाइयां, केक, ग्रीटिंग्स कार्ड्स जैसी कई चीज़ें भेजते हैं उनसे मैं अपने दिल से रेकुएस्ट करती हूँ कि आप ये सब चीज़ें इस साल मुझे भेजने के बजाय बार्डर पर हमारी रक्षा करने वाले जवानों को भेजें और आपसे जितना हो सके उतना पैसा भी उन लोगों की मदद के लिए भेजें।

पिछले रविवार को उरी में हुए आतंकी हमले की लता मंगेशकर ने निंदा की है और अपील की है कि जम्मू कश्मीर में इस घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी सज़ा दी जाए।

इसे भी पढ़िए :  सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

लता ने अपने करियर में अमर देशभक्ति के कई गाने गाये हैं। अगले पेज पर पढ़िये लता की ये दिली ख़्वाहिश जो उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है।

इसे भी पढ़िए :  विश्वास नहीं हुआ था कि बिग बी और सिन्हा हमारे शो पर साथ में आएंगे: साजिद खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse