बुधवार को गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला को कथित तौर पर हिजाब हटाने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। दरअसल बुधवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर खास उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शहरबन सईदसलावी नामक महिला केरल से आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं।
केरल महिला आयोग की सदस्य नूरबीना राशिद ने कहा कि महिला सरपंच सईदसलावी को कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हिजाब हटाने को कहा। उन्हें पूरे कार्यक्रम के दौरान हिजाब पहनने नहीं दिया गया। इस कार्यक्रम में करीब छह हजार लोग मौजूद थे। सईदसलावी पिछले 20 सालों से स्थानीय स्तर की नेता हैं। केरल के वायनाड में उनके पंचायत को पहला शौचमुक्त पंचायत घोषित किया गया।
सईदसलावी के साथ मौजूद एक अन्य सदस्य ने बताया कि जब केरल से आए प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में दखल दिया तब करीब घंटे भर बाद उन्हें हिजाब वापस लौटाया गया। केरल के इस प्रतिनिधि मंडल में करीब 100-सदस्य शामिल थे। नूरबीना राशिद ने इस घटना पर रोष जताते हुए कहा कि यह अपमानजनक है और पूरी तरह अस्वीकार्य है। महिला दिवस पर अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है।
अगली स्लाइड में पढें बाकी की खबर
































































