जस्टिस आरएम लोढ़ा कमिटी के बैंकों को बीसीसीआई के खातों को फ्रीज करने के निर्देशों के बाद बीसीसीआई ने न्यू जीलैंड के साथ चल रही भारत-न्यूजीलैंड सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है। इस सीरीज में अभी तक दो टेस्ट मैच हो चुके हैं और एक टेस्ट् व पांच वनडे बचे हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बोर्ड को यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि उसके हाथ बांध दिए गए। बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने बताया, ” हमारे पास भारत-न्यूजीलैंड सीरीज को रद्द करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा क्यों कि बैंकों ने बीसीसीआई के खाते फ्रीज करने का फैसला किया है। हम दुनिया के सामने भारत का अपमान नहीं चाहते। अब हम कैसे काम कर सकते हैं, हम कोई मैच कैसे करा सकते हैं? पेमेंट कौन करेगा? बैंक अकाउंट को फ्रीज कर देना कोई मजाक थोड़े ही है। एक अंतरराष्ट्रीय टीम यहां पर आई हुई है और काफी कुछ दांव पर है।”
अगले पेज पर पढ़िए- लोढ़ा पैनल क्यों है नाराज