नई दिल्ली : डेंगू के कहर से सिर्फ़ आम अदमी ही नहीं बल्कि रावण, कुंभकर्ण, जनक और रामलीला के बाकी किरदार भी पीड़ित हैं। डेंगू के डंक का असर इस बार लखनऊ की रामलीलाओं पर भी दिख रहा है। अलग-अलग रामलीलाओं में रावण, कुंभकर्ण, हनुमान,जनक और ताड़का की भूमिका निभाने वाले कलाकार डेंगू से पीड़ित हैं। तो वहीं, कई कलाकारों के परिजन डेंगू का शिकार हो गए हैं। ऐसे में रामलीला के संचालक नए कलाकारों को तैयार करने में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि श्री जीवन सुधार रामायणी सभा द्वारा संचालित होने वाली रामलीला में रावण समेत कई अभिनेता डेंगू की मार झेल रहे हैं। बीते 3 साल से रावण का किरदार निभाने वाले अनिल वर्मा के अलावा उनकी पत्नी वीना, ताई सुशीला, ताऊ सुरेश चन्द्र वर्मा, भाई कुलदीप और भतीजे ऋषभ को भी डेंगू हो चुका है। जनक की भूमिका निभाने वाले भृगु नाथ सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी जगह सम्पूर्णानंद श्रीवास्तव को तैयार किया गया है। सभा के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पाण्डेय और केवट का किरदार निभाने वाले शीतला प्रसाद यादव भी डेंगू का इलाज करवाकर हाल ही में लौटे हैं। स्थिति ऐसी है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही रामलीला मैदान से गंदगी नहीं हटवाई तो रामलीला के किरदार लीला स्थल पर वेशभूषा पहनकर प्रदर्शन करेंगे।
अगले पेज पर पढ़िए- हनुमान को भी हुआ डेंगू