ओमपुरी ने किया शहीदो का अपमान कहा, “किसने कहा था फौज में जाओ ?”

0
ओमपुरी ने

उरी हमले के बाद से भारत में पाकिस्‍तानी कलाकारों के काम करने को लेकर चल रहे विवाद के बीच अभिनेता ओमपुरी ने बेहद विवादास्पद बयान दिया है। दरअसल एक चैनल के डिबेट शो में उनसे पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन पर जुड़े सवाल किया कि भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए देश में अलग-अलग सुर क्यों आ रहे हैं? पाकिस्तान के कलाकारों का समर्थन क्यों किया जा रहा है? जिस पर ओमपुरी ने कहा कि हम तो मजदूर हैं, फिल्मों में काम करते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों को भगाना है तो सरकार भगाए। वे वीजा लेकर आते हैं और काम करते हैं। सवाल उठाने वाले सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठाते? लोगों को सरकार पर जोर डालना चाहिए कि वो पाक कलाकारों का वीजा रद्द करे।

इसे भी पढ़िए :  जेटली अक्षम और अर्थशास्त्री नहीं, इस्तीफा दें वित्तमंत्री: कीर्ति आजाद

सैनिकों की शहादत पर ओमपुरी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि क्या देश में 15-20 लोग ऐसे हैं, जिन्हें बम बांधकर पाक भेजा जा सके? उन्होंने कहा कि कौन जबरदस्ती लोगों को फौज में भेजता है। किसने उनसे कहा कि वे फौज में जाएं।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश से भारत लाया जाएगा गुलशन कुमार का हत्यारा, दाऊद का खास गुर्गा है अब्दुल रऊफ

ओमपुरी ने कहा कि सवाल उठाने वाले सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठाते, उनसे क्यों नहीं कहते कि कैसे वो इन कलाकारों को वीजा देती है । कलाकार की कोई औकात नहीं होती और उससे सवाल पूछे जा रहे हैं। बहस तीखी होने पर विवाद को बढ़ता देख ओमपुरी भड़क गए और डिबेट पूरी होने से पहले ही छोड़कर चले गए।

इसे भी पढ़िए :  भारत में ट्रेन हादसों की साजिश रचने वाला नेपाल से गिरफ्तार, ISI के इशारे पर दे रहा था घटना को अंजाम