पाक कलाकार भी भारतीय फिल्मों के समर्थन में उतरे!

0
पाक कलाकार

उरी हमले के जवाब में भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही दोनों देशों के बीच माहौल गरमाया हुआ है। ऑपरेशन के बाद से ही भारत में पाक कलाकारों को स्वदेश भेजने की मांग उठने लगी थी। जिस पर बॉलीवुड एक्टर्स ने आपत्ति भी जताई। तो वहीं पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों और सीरियल्स को बैन कर दिया गया। जिसे पाक एक्टर हुमायूं सईद ने गलत ठहराया है।

पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर लगे प्रतिबंध पर हुमायूं सईद ने कहा, कि उन्होंने कभी भी भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में प्रतिबंध लगाने का समर्थन नहीं किया।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हुई घायल

बीबीसी उर्दू से बातचीत में सईद ने कहा, “अभी पाकिस्तानी सिनेमा को भारतीय फिल्मों की जरूरत है। स्थानीय फिल्मों के दम पर हमारा सिनेमा नहीं बरकरार रह सकता। सिनेमा को हर हफ्ते एक फिल्म की जरूरत होती है और पाकिस्तान में इतनी फिल्में नहीं बनतीं।” सईद ने कहा कि पाकिस्तानी सिनेमा मालिकों को “संयम बरतना चाहिए” और “भारत की राह पर नहीं चलना चाहिए”, खास तौर पर तब जब “हम मानते हैं कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना गलत है।”

इसे भी पढ़िए :  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वतंत्रता दिवस पर किए अपने वादे को निभाया

जनसत्ता की खबर के अनुसार, हुमायूं सईद ने कहा कि उन्होंने कभी भी भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में प्रतिबंध लगाने का समर्थन नहीं किया। उन्होंने बस ईद-उल-फितर और ईद- उल-अज़हा जैसे त्योहारों पर ही स्थानीय फिल्मों को तरजीह देने की मांग की है। उन्होंने कहा “बाकी साल भर भारतीय फिल्मों पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।” 30 सितंबर को लाहौर और कराची के सिनेमा मालिकों ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने और पाकिस्तानी सेना के संग एकजुटता दिखाने के लिए भारतीय फिल्में न दिखाने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़िए :  बॉक्स ऑफिस पर फाइट के बावजूद रितिक ने की अक्षय कुमार की प्रशंसा

पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगाने के मसले पर भारतीय फिल्म जगत भी दो हिस्सों में बंट गया है। सलमान खान, अनुराग कश्यप और करण जौहर जैसे फिल्मी हस्तियों ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध को उचित नहीं माना है। वहीं हेमा मालिनी, ऋषि कपूर, नाना पाटेकर और रितेश देशमुख इत्यादि ने इस प्रतिबंध को सही बताया है।