‘जॉली एलएलबी 2’ और फिल्म ‘पीपली लाइव’ में काम कर चुके एक्टर सीताराम पांचाल का निधन हो गया। वह किडनी की समस्या और लंग कैंसर से जूझ रहे थे। 54 साल के सीताराम ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने लिखा था, ‘भाइयों.. मेरी मदद करो, कैंसर से मेरी हालत खराब होती जा रही है.. आपका कलाकार भाई सीताराम पांचाल। इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने उनकी मदद की थी।