‘मैं तो कम्पाउंडर के लायक भी नहीं था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन गया’

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। अपने जमाने के प्रसिद्ध अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार(29 जनवरी) को दिलचस्प पहलुओं का जिक्र करते हुए कहा कि वह तो कम्पाउंडर बनने के लायक भी नहीं थे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर काम किया।

एक महोत्सव के दौरान सिन्हा ने कहा कि मैं तो कम्पाउंडर बनने की भी काबिलियत नहीं रखता था, लेकिन मैंने देश के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर काम किया। उन्होंने प्यार और सम्मान देने के लिए अपने फैन का शुक्रिया अदा किया।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश यादव की तरफदारी में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, जताई हमदर्दी

शत्रुघ्न ने कहा कि फिल्मी जीवन में स्टारडम के शिखर से असल जीवन में निचले स्तर की तरफ जाना बहुत मुश्किल होता है। तब आपको उपहास, उपेक्षा और दमन का सामना करना पड़ता है। अगर आप इन्हें पार कर जाते हैं तब आपका जुनून सम्मान के लिए आपका मार्गदर्शन करेगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के रोड शो पर शत्रुघ्न सिन्हा का ताना- जीत का विश्वास है तो फिर ये तामझाम क्यों?

अपनी जीवनी ‘एनिथिंग बट खामोश’ के बारे में बात करते हुए इस दिग्गज अभिनेता ने कहा कि यह किताब सबसे अधिक बिकने वाली किताब बन गई है। इसमें कोई सनसनी नहीं है। किताब में किसी महिला का अनादर नहीं किया गया है। राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा, ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि मैं समाज के लिए कुछ करना चाहता था।

इसे भी पढ़िए :  शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी सर्वे को पहले बताया प्लांटेड, खड़ा हुआ विवाद तो डिलीट कर दिये ट्विट्स