नाराज एस. एम. कृष्णा ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, कहा- ‘पार्टी को अब नेता नहीं, मैनेजर चाहिए’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे एस एम कृष्णा का भी कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। कृष्णा ने रविवार(29 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कांग्रेस पार्टी से अपने रिश्ते तोड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया।

उन्होंने कहा कि यूपीए-2 कार्यकाल के दौरान जिस तरह से अचानक उन्हें विदेशमंत्री के पद से हटाया वह तिरस्कारपूर्ण था। पार्टी की 46 वर्षो तक सेवा के बाद मैंने आत्मसम्मान और अपनी गरिमा की रक्षा के लिए कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बेटे के ड्रग्स के लिए मां बन गई नशे की तस्कर

कृष्णा ने पार्टी हाईकमान पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकमान ने मेरी उम्र के कारण मुझको अलग-थलग कर दिया है। पार्टी से नाराज दिख रहे कृष्णा ने कहा कि कांग्रेस को अब जनता से जुड़े नेताओं की नहीं, बल्कि मैनेजर्स(प्रबंधक) की जरूरत है जो हालात को संभाल सकें।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा ने प्रशांत किशोर को लेकर नीतीश पर किया हमला, पूछा कहां है प्रशांत किशोर

हालांकि, उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। कृष्णा ने स्पष्ट कर दिया कि वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं। कृष्णा के इस फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है जो केंद्र और राज्य दोनों ही स्तर पर चुनौतियों का सामना कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में आपराधिक गैंग चलाने वाला आज है फिल्मों का हीरो