मोदी सरकार के मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘मुलायम के मरने का समय आ गया’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने रविवार(29 जनवरी) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विवादित बयान दिया।

बालियान ने शब्दों की मर्यादा को लांघते हुए कहा कि ‘मुलायम सिंह ने हमेशा सांप्रदायिकता की राजनीति की है। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अब उनके मरने का समय आ गया है। जीने का समय अब उनका रहा नहीं। समाजवादी पार्टी इसी चुनाव में दफन हो जाएगी।’ इस विवादित बयान पर सपा ने पीएम मोदी से बालियान को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  सांसदों, विधायकों और विधानपरिषद सदस्यों के खिलाफ अपराधिक मामलों की रिपोर्ट दें: इलाहाबाद हाईकोर्ट

सपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के गंदे और असभ्य बयान की उम्‍मीद सिर्फ भाजपा नेताओं से ही जा सकती है। पीएम ने बहुत सोच समझकर इनको अपनी कैबिनेट में शामिल किया है। अब खुद प्रधानमंत्री किस तरह के होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  सुलह की कोशिशें तेज, मुलायम से मिलने पहुंचे अखिलेश

राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा नेता ने कहा कि राम मंदिर करोड़ों लोगो की आस्था का केंद्र है। सब लोग चाहते हैं कि राम मंदिर बने, लेकिन कानूनी रूप से बनेगा। इस विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र को लूटा और सपा ने उत्तर प्रदेश को। अब दोनों मिलकर बचे-खुचे यूपी को लूटेंगे।

इसे भी पढ़िए :  SP के कई नेता BJP में जाने की कर रहे हैं तैयारी!