मुलायम ने मानी हार, बोले- अब सबकुछ अखिलेश के पास, मेरे पास तो गिनती के विधायक हैं

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी(सपा) कुनबे में चल रही रस्साकशी के बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपनी हार मान ली है। सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने रविवार(8 जनवरी) को अपनी हार के कुछ संकेत दिए।

दरअसल, घमासान के बीच मुलायम सिंह लखनऊ से रविवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान उनके समर्थन में नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि अखिलेश मेरा ही लड़का है। अब हम क्या करें, वह जो कर रहा है उसे करने दो, हम क्या कर सकते हैं। मार थोड़ी देंगे! अब सब कुछ उसके पास है, मेरे पास क्या है? मेरे पास तो गिनती के विधायक हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह ने कहा, मेरे लिए इधर कुआं-उधर खाई, अखिलेश से पूछकर मुझसे मिलें मुलायम

आपको बता दें कि समर्थकों को लेकर सीएम अखिलेश यादव की गुट ने एक दिन पहले चुनाव आयोग में अपनी ताकत दिखा दी है। रामगोपाल यादव ने शनिवार(7 जनवरी) को देर शाम चुनाव आयोग में जाकर अपने समर्थकों का हलफनामा पेश किया। अब मुलायम सिंह गुट की बारी है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी : योगी बच्चों को देंगे ऐसा गिफ़्ट है जिस पर लगी होगी अखिलेश की तस्वीर

इससे पहले, मुलायम ने अखिलेश के दो महीने के अध्यक्ष बने रहने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि मैं बेवकूफ हूं क्या? वहीं, मुलायम सिंह यादव ने समर्थकों से ये भी कहा है कि आप तैयारी करिए, जिसे टिकट मिला है वो चुनाव लड़ेगा। समझौते की गुंजाइश पर पत्रकारों के सवाल पर मुलायम ने कहा है कि जब कोई विवाद ही नहीं है तो समझौता कैसा।

इसे भी पढ़िए :  फिर दिखी मुलायम के कुनबे में कलह, अखिलेश का सामना करने से बचे शिवपाल