भारत-अमेरिका ने मिलकर कई आतंकी साजिशें विफल की हैं: ओबामा प्रशासन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति के एक शीर्ष सलाहकार पीटर लेवॉय ने कहा है कि ओबामा प्रशासन की सबसे सफल कहानियों में से एक भारत-अमेरिकी संबंध है। इस दौरान अमेरिका ने खुलासा किया है कि बराक ओबामा के 8 साल के शासन में भारत-अमेरिका की साझेदारी से कई आतंकी साजिशें विफल करने में कामयाबी मिली है।

इसे भी पढ़िए :  चीन में लोगों ने शुरू किया "नकली तलाक" का गोरख धंधा, तलाक दो और पैसे कमाओ

लेवॉय ने कहा कि दोनों देशों के सहयोग से बहुत से निर्दोष भारतीय और अमेरिकी लोगों की जान बचाई जा सकी। उन्होंने भारत के साथ संबंधों की गर्मजोशी को ओबामा प्रशासन की उपलब्धि बताया। लेवॉय ने कहा कि आतंकवाद निरोधी अभियान की यह महत्वपूर्ण प्रगति है। दोनों देशों ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई ऊंचाइयों को छुआ है, और इसे जारी रहना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया ने बैठक में सोने पर डिप्टीप पीएम को दी मौत की सजा

ट्रंप प्रशासन के तले भारत-अमेरिकी संबंधों से जुड़े सवाल का सीधा जवाब ना देते हुए लेवॉय ने कहा कि मेरा मानना है कि संबंधों की यह यात्रा जारी रहेगी, क्योंकि यह भारत के साथ-साथ अमेरिका के भी हित में है। अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही इसे (इस संबंध को) जारी रखने और भारत के साथ साझेदारी को मजबूत बनाने के महत्व से परिचित हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली के परीक्षण का वीडियो जारी किया