थोड़ी देर में आने वाली है ‘पनामा पेपर्स’ की एक और सीरीज

0

द इंटरनेशनल कन्सोर्टियम ऑफ़ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) ने कहा है कि वो थोड़ी ही देर में पनामा पेपर्स से जुड़ी नई स्टोरीज पब्लिश करने वाले हैं। ICIJ के मुख्यालय से आई खबरों के मुताबिक अफ़्रीका के एक दर्जन से अधिक पार्टनर्स के सहयोग से बनी ये नई इंवेस्टिगेटिव सीरीज, गरीब देशों के काले धन से जुड़ी होंगी। अपने फ़ेसबुक पेज पर मुख्यालय ने कहा है कि हमारे जुड़े रहिए और इंतजार कीजिए।

इसे भी पढ़िए :  शिक्षक दिवस के दिन लेकर आएंगे रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक