लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने दयाशंकर प्रकरण में रणनीति बदलते हुए अपशब्दों का जवाब अपशब्द से देना बंद कर प्रदेश भर में रैलियां करने का एलान किया है। अब तक दयाशंकर की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज भी कसा। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री उन्हें कई बार बुआ कह चुके हैं, लेकिन यदि वह उन्हें वास्तव में बुआ मानते हैं तो दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार कराकर सजा दिलाएं।
रविवार को अपनी करीब 35 मिनट की पत्रकार वार्ता में मायावती ने लिखा हुआ वक्तव्य पढ़कर सुनाया, लेकिन पत्रकारों के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मायावती ने बसपा के प्रदर्शन के दौरान हुई अशोभनीय नारेबाजी को फिर सही ठहराया और कहा कि अपनी अध्यक्ष के सम्मान में आवाज उठाना गलत नहीं है। बसपाइयों ने कोई अभद्रता नहीं की, बल्कि उनके कहे का गलत मतलब निकाला गया। मायावती धमकाने के अंदाज में भी दिखीं। उन्होंने कहा, बसपा सरकार बनी तो दयाशंकर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। दयाशंकर के परिवारीजन को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अच्छा होता कि यदि मां और पत्नी खुद ही दयाशंकर के खिलाफ कार्रवाई करवातीं।