भारत-पाक क्रिकेट मैच से पहले लंदन में आतंकी हमला, 6 की मौत, 20 घायल, पुलिस फायरिंग में हमलावर भी ढेर

0
आतंकी

लंदन में आतंकी वारदात की खबरें आ रही हैं। लंदन ब्रिज पर उस समय हंगामा मच गया जब एक वैन ने वहां पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी। सूचना के बाद लंदन पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद से ही लंदन ब्रिज बंद कर दिया गया है। दूसरी वारदात शहर की बॉरो मार्केट में हुई। पुलिस ने भी एक से ज्यादा वारदात होने की बात मानी है। इन वारदातों में पुलिस ने कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की बात कही है। वहीं कुछ जगह 7-8 लोगों के मारे जाने की भी खबर है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि इस वारदात को आतंकी गतिविधि के तौर पर देखा जा रहा है।

वारदात को देखते हुए लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। वहीं लंदन ब्रिज के आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि पुलिस इस मामले में तीन लोगों की तलाश कर रही है। वारदात के बाद लंदन के मेयर सादीक खान ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और अधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करने को कहा है। मेयर सादिक खान ने ट्वीट पर हमले को कायराना बताया और इसकी निंदी की।

इसे भी पढ़िए :  योजनाओं पर तेजी से अमल के लिए एक महीना पहले पेश होगा बजट: PM मोदी