कुबंले से मतभेद पर विराट ने दिए चौंकाने वाला बयान, मीडिया पर लगाए बड़े आरोप

0
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ किसी भी तरह के मतभेद होने से इनकार किया। कोहली ने मीडिया से अफवाह न फैलाने की बात भी कही।

मीडिया से बात करते हुए शनिवार को कोहली ने कहा कि उनके और मुख्य कोच अनिल कुंबले के बीच समस्या लोगों की पैदा की हुई है। असल में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, ‘हमारे बीच किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। लोग बिना बात का मुद्दा बना रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर मोहम्मद शमी, पत्नि की बिना हिजाब वाली फोटो की शेयर

कोहली ने कहा कि दो लोगों की राय अलग होती है और इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने घर पर भी हम सभी बातों पर इत्तेफाक नहीं रखते लेकिन इसका मतलब मतभेद नहीं होता।

इसे भी पढ़िए :  गौतम का 'गंभीर' सवाल, आजादी के 70 साल बाद भूख जरुरी या मंदिर-मस्जिद

कोहली ने कहा कि अगर किसी चीज की प्रक्रिया (टीम इंडिया के कोच चुने जाने) शुरू की जाती है तो लोग अंदाजा लगाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था। कोहली ने कहा कि लोग अपनी मर्जी से कुछ भी लिखना शुरू कर देते हैं और बाद में जब वह गलत साबित होते हैं तो माफी भी नहीं मांगते। उन्हें लगता है कि सब ठीक हो गया है जबकि कुछ गलत था ही नहीं।

इसे भी पढ़िए :  टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिली नई जर्सी

कोहली ने इस मौके पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि धोनी का टीम में होना बेशकीमती है। उनकी सलाह बेहद जरूरी होती है। कोहली ने कहा कि उनसे सलाह लेते रहते हैं। कोहली ने कहा कि धोनी छोटी-छोटी मगर अहम बातों पर ध्यान देते हैं।