पुणे टेस्ट LIVE: चायकाल से पहले अश्विन-जडेजा ने कंगारुओं को दिए दो बड़े झटके,ऑस्ट्रेलिया स्कोर-153/4,

0
पुणे टेस्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पुणे स्टेडियम में खेले जा रहे है चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक के समय 153 रन पर चार विकेट गवां दिए हैं। मैट रेनशॉ (37) और मिचेल मार्श (2) क्रीज पर हैं। चायकाल से लगभग 15 मिनट पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को लगातर दो झटके दिए। जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब (22) और अश्विन ने कप्तान स्टीव स्मिथ (27) को पवेलियन लौटाया। जयंत यादव ने शॉन मॉर्श को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर आॅस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मॉर्श ने आउट होने से पहले तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए।

इसे भी पढ़िए :  IPL-2017: आज मैदान में 10वें कप्तान के साथ उतरेंगे किंग्स XI, पुणे से मुकाबला

इससे पहले उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, यह टीम का 28वां ओवर था। इशांत शर्मा के साथ आर. अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी। पहला विकेट गिरने के साथ ही दूसरे ओपनर मैट रैनशॉ भी रिटायर्ड हर्ट हो गए। रैनशॉ पेट की खराबी के चलते मैदान से बाहर चले गए।

इसे भी पढ़िए :  धोनी का 300वां वनडे मैच को कोहली ने इस तरह से बनाया यादगार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse