मेहंदी सेरेमनी में पहुंची युवराज की सौतेली मां, पिता योगराज भी थे साथ

0
सतवीर कौर
सौजन्य: news18india

क्रिकेटर युवराज सिंह की मेहंदी सेरेमनी में उनके पिता योगराज सिंह भी पहुंचे। मंगलवार को हुए इस फंक्शन में उनके साथ युवराज सिंह की सौतेली मां सतवीर कौर यानी नीना थीं। ये पहला मौका था जब नीना और योगराज किसी फैमिली फंक्शन में युवराज के साथ दिखाई दिए। दरअसल, शबनम और योगराज कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं करते। लेकिन यहां शबनम के रहते योगराज वाइफ नीना को लेकर शामिल हुए।

इसे भी पढ़िए :  चोटिल अक्षर के जगह ‘जडेजा’ टीम में शामिल

हालांकि, फंक्शन में मौजूद एक शख्स का कहना है कि ये तीनों एक साथ नहीं दिखाई दिए। जहां योगराज अधिकतर समय वाइफ नीना के साथ ही रहे, वहीं शबनम मेहमानों के वेलकम व्यस्त नजर आईं। बता दें कि युवराज और हेजल आज शादी करेंगे। शादी की सारी रस्में चंडीगढ़ के होटल द ललित में होंगी।

इसे भी पढ़िए :  2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज का पहला शतक, वनडे में बनाया अपना उच्चतम स्कोर

टीम इंडिया के पास मंगलवार रात डबल जश्न का मौका था। पहली तो इंग्लैंड टीम पर मिली 8 विकेटों की बड़ी जीत। दूसरी धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह की संगीत सेरेमनी। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जमकर डांस किया।

इसे भी पढ़िए :  महिला विश्व कप 2017 : इंग्लैंड से मुकाबले में बड़े स्कोर की ओर भारत, 38वें ओवर में एक विकेट पर 192 रन