मेहंदी सेरेमनी में पहुंची युवराज की सौतेली मां, पिता योगराज भी थे साथ

0
सतवीर कौर
सौजन्य: news18india

क्रिकेटर युवराज सिंह की मेहंदी सेरेमनी में उनके पिता योगराज सिंह भी पहुंचे। मंगलवार को हुए इस फंक्शन में उनके साथ युवराज सिंह की सौतेली मां सतवीर कौर यानी नीना थीं। ये पहला मौका था जब नीना और योगराज किसी फैमिली फंक्शन में युवराज के साथ दिखाई दिए। दरअसल, शबनम और योगराज कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं करते। लेकिन यहां शबनम के रहते योगराज वाइफ नीना को लेकर शामिल हुए।

इसे भी पढ़िए :  सेल्फी के चक्कर गई नेशनल एथलीट पूजा कुमारी की जान

हालांकि, फंक्शन में मौजूद एक शख्स का कहना है कि ये तीनों एक साथ नहीं दिखाई दिए। जहां योगराज अधिकतर समय वाइफ नीना के साथ ही रहे, वहीं शबनम मेहमानों के वेलकम व्यस्त नजर आईं। बता दें कि युवराज और हेजल आज शादी करेंगे। शादी की सारी रस्में चंडीगढ़ के होटल द ललित में होंगी।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने तीसरी बार U-19 एशिया कप पर जमाया कब्जा, श्रीलंका को फाइनल में 34 रनों से हराया

टीम इंडिया के पास मंगलवार रात डबल जश्न का मौका था। पहली तो इंग्लैंड टीम पर मिली 8 विकेटों की बड़ी जीत। दूसरी धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह की संगीत सेरेमनी। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जमकर डांस किया।

इसे भी पढ़िए :  ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त दहेज में ले रहे हैं इतना रुपया की जानकर रह जाएंगे हैरान