डोकलाम पर ‘नो वॉर, नो पीस’ की स्थिति में भारतीय सेना

0
डोकलाम पर 'नो वॉर, नो पीस' की स्थिति में भारतीय सेना

भारत-चीन के बीच डोकलाम में सीमा पर पिछले करीब 50 दिनों से तनाव जारी है। इस बीच एक अधिकारी ने कहा है कि भारतीय सेना डोकलाम में ‘नो वॉर, नो पीस’ (शत्रु के साथ टकराव या आमने-सामने होना) की स्थिति में है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘इलाके में सैनिकों या हथियारों की कोई खास आवाजाही नहीं हो रही है। जो भी ‘आवाजाही’ हो रही है वह रखरखाव के लिए है।’

इसे भी पढ़िए :  पाक ने फिर रची साजिश, इस बार इंडियन आर्मी में सिखों को भड़काने की कोशिश

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK