पटना में सुबह-सुबह राजद नेता और वार्ड पार्षद केदार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सगुना मोड़ रोड के पास मॉर्निंग वॉक के राजद नेता को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें पटना के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि केदार राय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी थे। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हत्या जमीन के विवाद में की गई है।