नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर गुरुवार(8 दिसंबर) को एक के बाद कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले किए। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या पीएम द्वारा घोषित 50 दिन बाद स्थिति सामान्य नहीं हुई तो मोदी जी इस्तीफा देंगे या मुंह छुपाते घूमेंगे?
PM के 50 दिन के मोहलत में 22 दिन बाकी हैं। 50 दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्या मोदी जी इस्तीफा देंगे या मुँह छुपाते घूमेंगे?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2016
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लगातार छह ट्वीट कर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि भागते भूत की लंगोटी भली। नोटबंदी में मिट्टी पलीत होते देख प्रधानमंत्री कालाधन का आलाप त्याग, अब ‘कैशलेस’ के पल्लू में छुप रहे हैं।
भागते भूत की लँगोटी भली।
नोटबन्दी में मिट्टी पलीत होते देख PM काला धन का आलाप त्याग, अब #CashlessEconomy के पल्लू में छुप रहे हैं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2016
लालू ने कहा कि ना प्रधानमंत्री, ना उनके मंत्री, ना आर्थिक सलाहकारों या नीति आयोग को गांवों की समझ है। ग्रामीणों की व्यथा को समझना तो बहुत दूर की कौड़ी होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि मोदीजी, देश महानगरों से ही नहीं बना है। आपका यह अर्थव्यवस्था पर थोपा घातक प्रयोग गांवों में अन्न, जीवन, मृत्यु, भविष्य का सवाल बन गया है।