इधर यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान… उधर चुनाव आयोग ने लगाई परीक्षा पर रोक, पढ़िए क्यों

0
बोर्ड

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2016-17 की परीक्षाओं की तारीख पर फिलहाल चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। पहले बोर्ड ने कहा था कि परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। हालांकि यह तारीखें प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से टकरा सकती हैं। इसलिए चुनाव आयोग फिलहाल इस पर रोक लगा दी है।

गुरुवार दोपहर यूपी बोर्ड की सचिव शैल यादव ने 2017 की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से होने का ऐलान किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा 6 मार्च तक कुल 15 दिनों में पूरी करने का कार्यक्रम था। दसवीं क्लास की परीक्षाएं 16 फरवरी से 6 मार्च 2017 तक होनी थी। 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से 20 मार्च तक तय थीं। खबर के मुताबिक, कुल 60,29,252 कैंडिडेट्स ने इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

इसे भी पढ़िए :  कैमरे में कैद हुई बीजेपी सांसद अनंत कुमार की दबंगई, अस्पताल में डॉक्‍टरों पर बरसाए लात-घूसे

आयोग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बिना अनुमति के परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए जाने से नाराज है। आयोग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को शुक्रवार को दिल्ली तलब किया है। साथ ही मुख्य सचिव राहुल भटनागर को पत्र लिख आपत्ति जताई गई। इसे प्रदेश में चुनाव की आहट भी माना जा रहा है। दरअसल, कुछ सियासी दल प्रदेश में विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च या फिर अप्रैल-मई में होने की बयानबाजी करते रहे हैं। माना जा रहा है कि शुक्रवार को आयोग से विचार-विमर्श के बाद ही बोर्ड परीक्षा की नई तिथियां घोषित की जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: इंक के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जताई आपत्ति, वित्त मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

चुनाव आयोग ने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनके लिए देर रात निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने यहां होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम आयोग से पूछकर ही जारी करें।

इसे भी पढ़िए :  सास, बहू और समधन के कारण सपा परिवार में मची है रार !