रजनीकांत को हाजी मस्तान के बेटे की चेतावनी, ‘पिता को डॉन दिखाया तो खैर नहीं!’

0

मुंबई के अंडरवर्ल्ड की दास्तानों से बॉलीवुड को हिट मसाला मिलता रहा है। अब सुपरस्टार रजनीकांत भी बीते जमाने के अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में नजर आने वाले हैं। लेकिन फिल्म के फ्लोर में आने से पहले ही इस पर कानूनी तलवार लटकने लगी है। हाजी मस्तान के मुंहबोले बेटे सुंदर शेखर ने हाजी मस्तान को बतौर गैंगस्टर और डॉन दिखाए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। शेखर का कहना है कि अगर फिल्म बनी तो वो रजनीकांत और डायरेक्टर पा. रंजीत के खिलाफ केस दायर करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ‘जॉली एल एल बी 2’ की बम्पर कमाई, दो दिन में बटोरे 30 करोड़ रुपये

 

सुंदर ने एक नोटिस के जरिए अपना मैसेज रजनीकांत तक पहुंचाया। उसने लिखा, मुझे पता चला है कि आप हाजी मस्तान पर गॉडफादर फिल्म बना रहे हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि इस फिल्म के जरिए आप उसकी छवि खराब ना करें।
सुंदर शेखर ने इस चिट्ठी में लिखा, हाजी मस्‍तान की छवि अंडरवर्ल्ड का डॉन और स्मगलर की बनाई जाती रही है लेकिन यह गलत है। हाजी मस्तान को कभी किसी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बनाई थी। वो पार्टी आज भी बरकरार है। अगर आप अपनी फिल्म में उनकी छवि खराब करेंगे तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश से भारत लाया जाएगा गुलशन कुमार का हत्यारा, दाऊद का खास गुर्गा है अब्दुल रऊफ

 

सुंदर लिखा, हाजी मस्तान की जिंदगी पर अच्छी फिल्म बनाइए। मैं आपकी मदद करूंगा। दूसरे धर्म का होने के बाद भी मैं उनका करीबी था। उन्होंने कभी मुझ पर धर्म बदलने के लिए दबाव नही डाला।

इसे भी पढ़िए :  कपिल के बार-बार शूटिंग कैंसिल करने की बहन ने बतार्इ ये वजह...