भारत के मोस्ट वांटेंड आतंकी दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में करोड़ों की संपत्ति जब्त हो गई है। दाऊद की करीब 45 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। दाऊद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है। ब्रिटेन की सरकार ने आर्थिक पाबंदियों की अपनी लिस्ट में दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्तियों को शामिल किया था। भारत का ये गुनहगार अब लंदन में अपना धंधा नहीं चला पाएगा। इससे पहले मोदी सरकार के कहने पर यूएई ने भी दाऊद की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।