अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सायना नेहवाल की बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए जल्द नजर आने वाली हैं। इस किरदार को फिल्मी पर्दे पर निभाने के लिए अभिनेत्री सायना और उनके मेंटर ‘पुलेला गोपीचंद’ से कोचिंग ले रही हैं।
Today training with the champ herself @nehwalsaina 🏸 ❤️
A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on
इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को श्रद्धा ने दो फोटो साझा करते हुए एक संदेश में लिखा, “आज एक चैम्पियन सायने के साथ प्रशिक्षण ले रही हूं।”
अपने ट्वीट में श्रद्धा ने लिखा, “एक खास अभ्यास सत्र के बारे में चर्चा की. चैम्पियन और उनके ग्रैंड मास्टर के साथ।” सायना ने भी एक ट्वीट में कहा, “आज का प्रशिक्षण सत्र, गोपी सर, श्रद्धा और मैं।”
Today’s badminton practice session … Gopi sir , @ShraddhaKapoor and me 👍👍#Biopic pic.twitter.com/BJfLlih6e0
— Saina Nehwal (@NSaina) September 8, 2017