मिलिए साउथ के 10 सुपरस्टार और उनकी बीवियों से

0

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। सिंपल लाइफ जीने में यकीन करने वाले रजनीकांत फिल्मी पर्दे के साथ-साथ असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की उन्होंने पहली मुलाकात में ही लता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।
rajni

रजनीकांत की लता से पहली मुलाकात इंटरव्यू के दौरान हुई थी। रजनीकांत ने कॉलेज मैगजीन के लिए इंटरव्यू लेने आईं स्टूडेंट लता रंगाचारी को पहली ही मुलाकात में शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। यह प्रपोजल सुन लता शर्मा गई थीं, जवाब में उन्होंने कहा था कि पेरेंट्स से जाकर परमिशन मांग ले। इंटरव्यू से शुरू हुई यह कहानी 26 फरवरी, 1981 को शादी में तबदील हुई। जोड़ी की दो बेटियां हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या।
Rajini-with-his-gorgeous-wife-Latha-Rajinikanth

इसे भी पढ़िए :  ढिंचैक पूजा के फैन हुए सोनू निगम

‘राझंणा’ से बॉलीवुड में धमाकेदार पारी की शुरुआत करने वाले साउथ सुपरस्टार धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से 2004 में शादी की थी। ऐश्वर्या डायरेक्टर, डांसर, सिंगर, राइटर के साथ एंटरप्रेन्योर हैं।
18dhanush5 married

रोमांटिक इमेज वाले अलू अर्जुन ने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी। जोड़ी के बेटे का जन्म 2014 में हुआ था।
alu arjun

2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की थी। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3.5 साल छोटे हैं। महेश-नम्रता के दो बच्चे (बेटा गौतम और बेटी सितारा) हैं।
mahesh babu

इसे भी पढ़िए :  कमाई के मामले में सलमान की बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे फिसड्डी रही 'ट्यूबलाइट', ये रहा कलेक्शन

अजीत कुमार ने फिल्म ‘अमरकलम’ में को-स्टार रहीं शालिनी से शादी की थी। 1999 में अजित ने शादी के लिए प्रपोज किया और 2000 में जोड़ी शादी के बंधन में बंधी। इनके दो बच्चे हैं।
ajeet

प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट फिल्म ‘जंजीर’ में नजर आए साउथ एक्टर राम चरण की शादी उपासना से हुई थी।

ram charan

‘रहना है तेरे दिल में’, ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों के साथ कई साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आए आर माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से लव मैरिज की थी। माधवन और सरिता का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत माधवन है।
madhvan 6

इसे भी पढ़िए :  रजनीकांत का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

मशहूर साउथ इंडियन एक्टर विजय ने श्रीलंका की रहने वाली संगीता सरनलिंगम से 1999 में शादी की थी। जोड़ी के दो बच्चे हैं।
vijay 7

एक्टर, प्रोड्यूसर और टेलीविजन प्रेजेंटर सूर्या (सरवणन शिवकुमार) ने अपनी को-स्टार ज्योतिका से शादी की थी। कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद जोड़ी 2006 में शादी के बंधन में बंधी। इनके दो बच्चे है।
surya8

ऐश्वर्या राय के साथ ‘रावन’ और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘अईया’ में नजर आए साउथ एक्टर पृथ्वीराज ने 2011 में सुप्रिया मेनन से शादी की थी। 2014 में जोड़ी की बेटी का जन्म हुआ।

prithivi 9