चंंडीगढ़। बसपा सुप्रीमो मायावती पर भाजपा नेता की अभद्र टिप्पणी का मुद्दा गर्माता ही जा रहा है। दयाशंकर सिंह और भाजपा के खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ और दिल्ली समेत कई जगहों पर प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की है। वहीं चंडीगढ़ में बसपा चीफ ने दयाशंकर सिंह की जुबान काटकर लाने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम देने का एलान किया है।
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने बुधवार को एक बैठक में मायावती की तुलना वेश्या से की थी। दरअसल बैठक में मायावती पर पैसे लेकर चुनाव में टिकट बांटने का आरोप लगाया था। इस पर उनकी जुबान फिसल गई और उन्हों ने कहा, “मायावती एक वेश्याय से भी बदतर हो गई हैं।” सिंह के इस बयान की सभी राजनैतिक दलों ने एक सुर से निंदा की थी। खुद प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्ययक्ष अमित शाह के निर्देश पर सिंह को उत्तंर प्रदेश भाजपा के उपाध्यऔक्ष पद समेत पार्टी के सभी पदों से मुक्तक कर दिया गया है। यही नहीं, पार्टी ने सिंह को 6 साल के लिए सस्पेंटड कर दिया था।
मायावती पर अभद्र टिप्पिणी को लेकर गुरुवार को बसपा ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बसपा की चंडीगढ़ बसपा अध्यक्ष जन्नत जहान ने कहा है कि “जो भी बयान देने वाले नेता दयाशंकर सिंह की जुबान काटकर लगाए उसे 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।” आपको बता दें भाजपा से छह साल के लिए निकाले गए दयाशंकर सिंह अंडरग्राउंड हो गए हैं। यूपी पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पूरे राज्य में छापे मार रही है।