आपका फेवरेट फेसबुक अब आपके के लिए एक और फीचर लेकर आ रहा है। अब फेसबुक पर सिर्फ चेटिंग ही नहीं बल्कि अब शॉपिंग भी कर सकेंगे आप। फेसबुक में एड इस नए फीचर का नाम है- ‘मार्केटप्लेस’, जिस पर अब यूजर्स एक दूसरे को समान बेच और खरीद सकेंगे। ये फीचर एड करके ये सोशल नेटवर्किंग साइट अब ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट्स के साथ कोम्पटीशन में उतर गयी है।
उधर फेसबुक ने कहा है कि कई सदस्य पहले ही फेसबुक समूह बनाकर ऐसा करते थे। अब फेसबुक ने इस नए प्रोग्राम के जरिये बेचने और खरीदने को औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। प्रोडक्ट मैनेजर मैरी क्यू ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ‘आजकल फेसबुक में लोग कुछ अन्य तरीकों से एक दूसरे से जुड़ रहे हैं। वे एक दूसरे को सामान खरीद बेच रहे हैं।’
उन्होने बताया कि अभी करीब 45 करोड़ लोग फेसबुक पर इन ग्रुप्स के जरिये समान खरीदते और बेचते हैं, अब ये फीचर एड होने से लोगों को और ज़्यादा मदद मिलेगी। अब ‘मार्केटप्लेस’ की एड होने से यूजर्स की खुशी और बढ़ जाएगी क्योंकि अब उन्हें इस वेबसाइट पर चेटिंग और न्यूज़ फीड के अलावा अपने लिए शॉपिंग भी कर पाएंगे। यूजर्स इसमें अपनी लोकेशन, अपनी पसंद और बजट के हिसाब से समान का चयन कर पाएंगे।