सरकार ने लगाई रोक तो इंटरनेट पर सजी गायों की मंडी, OLX पर ऑनलाइन हो रही है सौदेबाजी

0
सरकार

मोदी सरकार ने गौ हत्या बैन के लिए हर संभव प्रयास किया और कड़े के कड़े कदम भी उठाए। लेकिन लोग जो काम करना चाहते हैं उसका तोड़ निकाल ही लेते हैं।  सरकार के गौ हत्या पर बैन लगाने के बाद गाय, भैंस सहित अन्य जानवरों की बिक्री ऑनलाइन होने लगी है।

पुराने सामान की खरीद-बिक्री करने वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर इनको बेचा जा रहा है, जहां मवेशियों के मालिक इनको 5 हजार से लेकर के 2 लाख रुपये तक में बेच रहे हैं। दुनिया की तरह भारत में भी गाय की ऑनलाइन बिक्री हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  2019 के चुनाव के पहले मोदी कैबिनेट का हुआ बड़ा विस्तार-13 मंत्रियों ने ली शपथ, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, नकवी का हुआ प्रमोशन

दरअसल, सरकार ने गाय की ऑनलाइन बिक्री की मंजूरी खेती, दूध व अन्य मकसद के लिए दी है। गाय की ऑनलाइन बिक्री पर एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी गाय को बेचने के लिए शर्त रख दी।

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहने वाले रवि शर्मा ने 75 हजार रुपए में अपनी देशी गाय बेच दी थी। हालांकि गाय बेचने के बाद वो थोड़ा चिंतित नजर आए। क्योंकि वो जानना चाहते थे कि गाय खरीदने वाला शख्स उसके साथ क्या करेगा और वह किस समुदाय से संबंध रखता है। रवि ने बताया कि उन्हें किसी अल्पसंख्यक समूह को गाय बेचने में दिलचस्पी नहीं है। दूसरी तरफ गाजीपुर के भीम सिंह जल्द ही अपनी तीन गायों को बेचना चाहते हैं। इतना ही नहीं वो बाजार मूल्यों से 50 फीसदी कम दाम में गायों को बेचने तक को तैयार हैं। उन्होंने फोन पर एक संवाददाता से बात करते हुए कहा कि गायों को और ज्यादा अपने पास रखना खतरनाक साबित हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दो सालों में गो हत्या के नाम पर कई मुस्लिम और छोटी जाति के हिंदुओं को गाय बेचने के आरोप में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। बीते दिनों में राजस्थान के भीलवाड़ा में एक शख्स को कथित गोरक्षों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना में कथित तौर पर आरएसएस के सदस्य का नाम भी सामने आया था। इससे पहले यूपी के दादरी में अखलाक की हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  ‘फेयर एंड लवली’ पर रोक लगाए सरकार- राज्य सभा में हुई मांग