गोरखपुर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी’ अभियान का शुरुआत किया। सीएम योगी ने इस दौरान सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का पाठ सिखाया। योगी ने कहा प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए आम जन के सहयोग की आवश्यकता है। पूर्वी उत्तर भारत में स्वच्छ भारत अभियान इंसेफलाइटिस से हो रही मौतों को रोकने का एक माध्यम है। सीएम योगी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में बैठा कोई युवराज पूर्वी उत्तर प्रदेश की चुनौतियों को नहीं जान सकता, इसे पिकनिक स्पॉट नहीं बनाना है। सीएम योगी ने कहा जिस दिन हर व्यक्ति स्वच्छता अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बना लेगा, उस दिन प्रदेश कालाजार, चिकनगुनिया और इंसेफलाइटिस से मुक्त होगा। योगी ने आगे कहा मोहल्ले के स्तर पर कमिटियां बनाकर स्वच्छता का अभियान चलाना है और अच्छा काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।