हुर्रियत कॉन्फ्रैस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक ने मस्जिद में बैठकर इस्लाम के नाम पर कश्मीर के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। मस्जिद में अपनी गद्दी पर बैठकर कश्मीरी नौजवानों को इक्ट्ठा किया। कैमरे लगवाए और फिर भारत के खिलाफ नारे लगवाए। मीरवाइज अब तक ये काम पर्दे के पीछे से करते थे लेकिन आज उन्होंने ये काम कैमरे लगवाकर खुलेआम किया।