पीओके में आज आजादी के लिए रैली निकाली गई। इसे जम्मू कश्मीर नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन ने निकाला। जंदाली में जुटे लोगों ने पाकिस्तान से आजादी के लिए नारे लगाए। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की शांति को भंग करने के लिए पाकिस्तान वहां आतंकवादी भेजता है।
#WATCH: Pro-freedom slogans raised at a rally by J&K National Students’ Federation in Pakistan Occupied Kashmir’s Jandali. pic.twitter.com/ZrDdjDTZvQ
— ANI (@ANI) August 19, 2017