पाक को लव लेटर भेजने की बजाय कार्रवाई करें PM मोदी: तेजस्वी यादव

0
तेजस्वी यादव
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार(18 सितंबर) को हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने पीएम को सलाह देते हुए ट्वीट किया कि कश्मीर में 17 सैनिक मारे गए, क्या भारत प्रेम पत्र भेजने के बदले एक्शन नहीं ले सकता?

तेजस्वी ने आतंकी हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर आतंकवादी बार-बार सेना के कैंप में कैसे घुस जाते हैं। साथ ही कहा कि ‘मोदी जी, कश्मीर में बोली नहीं, एक्शन की जरूरत है।

बिहार के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कई वार किया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र की भाजपा सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए बिहार में जंगलराज का शोर मचा कर हौवा खड़ा करना चाहती है।

उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार देश की सुरक्षा के साथ खेल रही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों की होती है जबरन शादी, करवाया जाता है इस्लाम कबूल !