नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार(18 सितंबर) को हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने पीएम को सलाह देते हुए ट्वीट किया कि कश्मीर में 17 सैनिक मारे गए, क्या भारत प्रेम पत्र भेजने के बदले एक्शन नहीं ले सकता?
Sir @narendramodi Ji,17 soldiers killed in spite of MI.Can we tk sme corrective measures on national security rathr thn sending love letters
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 18, 2016
तेजस्वी ने आतंकी हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर आतंकवादी बार-बार सेना के कैंप में कैसे घुस जाते हैं। साथ ही कहा कि ‘मोदी जी, कश्मीर में बोली नहीं, एक्शन की जरूरत है।
National Security& Integrity पर कोई भी compromise नहीं।राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में राजनीति से ऊपर उठकर हम सब एक है।आप उनको कड़ा जबाब दो
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 18, 2016
बिहार के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कई वार किया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र की भाजपा सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए बिहार में जंगलराज का शोर मचा कर हौवा खड़ा करना चाहती है।
मैं केंद्र सरकार से विनम्र प्रार्थना करता हूँ कि शांति और विदेश नीति के नाम पर हमारे बहादुर जवानों की बलि ना चढ़ाये।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 18, 2016
उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार देश की सुरक्षा के साथ खेल रही है।