कोलकाता में बुधवार को एक प्राइवेट एयरलाइंस में काम करने वाली 20 साल की एयर होस्टेस का शव उसके फ्लैट के सामने सड़क पर मिला है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से शिलांग की खोंगसित कलारा बांशा राय का शव केश्तोपुर में स्थित उसके फ्लैट के सामने एक सड़क पर खून से लथपथ मिला है। जिसकी सूचना वहां के स्थानीय लोगों ने दी थी।
एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि यह पता चला है कि कलारा ने मंगलवार रात अपने फ्लैट पर एक पार्टी रखी थी, जो देर रात तक चली।आशंका है कि युवती बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से गिर गई होगी।
पुलिस अफसर ने कहा कि दो महिलाएं और एक पुरुष उसके फ्लैट पर गए थे। जिसमें से हमने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है लेकिन पुरुष अभी पकड़ा नहीं गया है। पुलिस ने कहा कि हम जल्द से जल्द इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयत्न करेंगे।