सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने वाले हटाया जाए : COA

0
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने वाले हटाया जाए : COA

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने को लेकर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को सुप्रीम कोर्ट से हटाने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-इंग्लैंड के बीच मुंबई में चौथा टेस्ट आज, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

सुप्रीम कोर्ट में इन तीन अधिकारियों के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि सीके खन्ना, अमिताभ चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी को उसी तरह से हटाया जाए जैसे बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को हटाया गया था। क्योंकि इन अधिकारियों ने जो शपथ पत्र दिया था उसके बाद अतिरिक्त छह महीने बीत जाने के बाद भी कोर्ट के निर्देशों के अनुसार सुधारों को लागू नहीं किया गया। इससे यह साफ होता है कि मौजूदा पदाधिकारी इस स्थिति में नहीं है कि वे कोर्ट के निर्देशों को लागू करवा पाएं।

इसे भी पढ़िए :  अनिल कुंबले की जगह वीरेंद्र सहवाग होंगे टीम इंडिया के कोच?

Click here to read more>>
Source: aaj tak