भारत को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान में पनाह लिए हिज्बुल मुजाहिद्दीन को विदेशी आतंकी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी संगठन (एसडीजीटी) घोषित किया है।
इससे पहले जून में अमेरिका ने हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। वह कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए जाना जाता है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) को आतंकवादी संगठन घोषित करने से इसे आतंकवादी हमले करने के लिए जरूरी संसाधन नहीं मिलेगा, अमेरिक में इसकी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी और अमेरिकी नागरिकों को एचएम से संबद्धता रखने पर प्रतिबंधित होगा।’