भारत और न्यूज़ीलैंड के कोलकाता में होने वाले दूसरा टेस्ट मैच में गौतम गंभीर को जगह नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही थी की चोटिल लोकेश राहुल की जगह गंभीर को टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन गौतम को टीम में जगह नहीं मिली है और लोकेश राहुल की जगह शिखर धवन को टीम में लिया गया है।
गौरतलब है कि गंभीर को लोकेश राहुल के चोट लगने के बाद अंतिम 15 में शामिल किया गया था लेकिन बड़ा सवाल यह था कि क्या वो अंतिम एकादश टीम में अपनी जगह बना पाएंगे। टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस मुद्दे पर कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बोले थे। कोहली ने कोलकाता टेस्ट मैच से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम बैटिंग ऑर्डर के मुताबिक ही प्रैक्टिस करते हैं। इस बात को अगर मद्देनजर रखा जाए तो सबसे पहले शिखर धवन और मुरली विजय ने प्रैक्टिस की। गंभीर को सबसे आखिरी में प्रैक्टिस करने का मौका मिला।
अगले पेज पर वीडियो में देखिये अनिल कुंबले का इस मुद्दे पर क्या कहना है।