इससे पहले बुधवार को कोच अनिल कुंबले भी गंभीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के सवाल को सीधे तौर पर कुछ कहने से इनकार कर दिया था। कुंबले ने कहा था कि गंभीर का प्लेइंग 15 में स्वागत है लेकिन अंतिम 11 का कॉम्बिनेशन क्या होगा उस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
It is nice to have @GautamGambhir back in the team – @anilkumble1074 on Gambhir’s inclusion in the Test squad for #INDvNZ pic.twitter.com/DQbH5FWE94
— BCCI (@BCCI) September 28, 2016