बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल को सोशल मीडिया पर कुछ लोग ‘देशद्रोही’ करार दे रहे हैं। दरअसल साइना नेहवाल ने फेसबुक पर अपने नए फोन से साथ फोटो पोस्ट की थी। उसके बाद ही यह सब शुरू हुआ। साइना ने लिखा था, ‘मेरा नया Honor 8 फोन, यह फोन और इसका कलर मुझे काफी अच्छा लगता है।’ साइना को फोन भले ही अच्छा लगा हो लेकिन उसे देखने वालों को वह बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक ने लिखा, ‘साइना तुम चीन के प्रोडक्ट को क्यों बढ़ावा दे रही हो। इन चाइना के प्रोडक्ट को यहां से बाहर करो।’ दूसरे ने लिखा, ‘चीन के फोन को इस्तेमाल करना बंद कर दो, हम तुमसे जबतक नफरत करते रहेंगे जबतक तुम दूसरा भारतीय फोन नहीं खरीद लेतीं, मोदीजी को सपोर्ट करो।’ तीसरे ने लिखा, ‘मैंने यह फोन इसलिए नहीं लिया क्योंकि यह चीन का है। इस फोन का इस्तेमाल करना बंद कर दो।’ चौथे ने लिखा, ‘इस फोन को प्रमोट करने के लिए कितने पैसे लिए? मिस साइना जी। लोगों को लगने लगा है कि तुम पैसों के लिए भारत की धरती पर पाकिस्तान का झंडा भी फहरा दोगी।’ अगले ने लिखा, ‘तुम भारतीय हो या नहीं… तुम चीन के प्रोडक्ट को क्यों प्रमोट कर रही हो?’
हालांकि, कुछ लोगों ने साइना का सपोर्ट भी किया। एक ने लिखा, ‘अजीब लोग हैं, खुद चाइना के फोन से कमेंट करके साइना को चीन का फोन ना इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं।’